Chief Minister handed over appointment letters to 365 community health officials

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में अनुबंध आधारित 365 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (CHO) को नियुक्ति पत्र सौंपा। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पशु चिकित्सकों, चिकित्सा पदाधिकारियों, लैब असिस्टेंट, पहली बार फॉरेंसिक लैब के लिए साइंटिस्ट की नियुक्ति, आयुष चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों समेत ए ग्रेड नर्स की भी नियुक्ति हुई है। सरकार की प्राथमिकता है कि मानव संसाधन बढ़ा कर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए।

उन्होंने कहा कि दो वर्ष कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद लगातार चुनौतियों भरे वक्त में भी कृषि पदाधिकारी, हॉर्टिकल्चर में पदाधिकारी, पंचायत समिति सचिव, लिपिक, लेखा पदाधिकारी, टीचर, जूनियर इंजीनियर, सहायक इंजीनियर की नियुक्ति की गई है और कई नियुक्तियां प्रक्रिया के अंतर्गत हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार ने कार्य योजना बनाई है, उससे बहुत जल्द राज्य में सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था स्थापित की जा सकेेगी।

By Admin

error: Content is protected !!