शहीद जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : हेमंत सोरेन
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को आवासीय कार्यालय में पलामू जिला बल के शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद आरक्षियों के परिजनों को सम्मान राशि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत निर्गत 1 करोड़ 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि का प्रतिकात्मक चेक सौंपा। इसके साथ ही परिजनों के बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 10 की सम्मान राशि हस्तांतरित कर दी गई। अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों शहीद आरक्षी जवान के मां, पिता, पत्नी, बच्चे, भाई सहित अन्य परिजनों से बात की तथा पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम एवं संतन कुमार मेहता ने राज्यवासियों की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनकी शहादत को नमन करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार शहीद परिवार की पीड़ा को गहराई से समझती है। झारखंड हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों के बेहतर समन्वय और प्रयास से आपको आज यह सम्मान राशि दी जा रही है। इस सम्मान राशि का बेहतर उपयोग करते हुए आप अपने बच्चों को सकारात्मक दिशा प्रदान करने का कार्य करें ताकि उनके बेहतर भविष्य का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहीदों के परिवार को दिए जानेवाले सभी प्रकार के लाभ अविलंब उपलब्ध कराया जाए। बताते चलें कि बीते सितंबर माह में उग्रवादियों के साथ पलामू में सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ में दोनों आरक्षी शहीद हो गए थे।
मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक रांची अंचल मनोज कुमार, एजीएम रीना कुमारी, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक विकास कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।