रांंची: सूबे के मुख्यमंत्री दिल्ली से तीन दिन के बाद शुक्रवार को रांंची लौट आए हैं। रांंची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सीधे अपने आवास के लिए निकल गए।
बताया जाता है कि झामुमो सुप्रीमो और मुख्यमंत्री के पिता शीबू सोरेन की तबीयत खराब है और वे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। तीन दिनों के दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम ने पिता शीबू सोरेन सोरेन का हालचाल जाना और इलाज के संबंध में जानकारी ली।
बताते चलें कि, ईडी ने मुख्यमंत्री को चौथा समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें 23 सितंबर को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा गया है। मामला जमीन फर्जीवाड़े से जुड़ा बताया जाता है। ईडी ने तीन बार समन जारी कर सीएम को बुलाया, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं गये।