झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन ने दीपोत्सव को लेकर किया भव्य आयोजन

रांची: मोरहाबादी मैदान में आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के तत्वावधान मे पांच दिवसीय दिवाली मेला-2025 का शुभारंभ हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन  ने मेले का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन को आगामी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं। अवसर पर जेसोवा ने समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा समाजसेवियों को चेक सौंपा गया। 

अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) अपने शुरुआती दौर से ही जनहित कार्यों के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि यह संस्था एक लम्बी यात्रा तय करते हुए आज रजत जयंती मना रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस संस्था के द्वारा रांची के इस ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में बड़ी उत्साह और उमंग के साथ 5 दिवसीय जेसोवा दिवाली मेला-2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेसोवा मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस मेले से होने वाली पूरी आमदनी गरीब, जरूरतमंदों के कल्याणार्थ एवं अन्य सामाजिक उत्थान जैसे कार्यों एवं गतिविधियों में लगाई जाए। यह संस्था शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मेले का अवलोकन भी किया। अवसर पर विभिन्न विभागों के सचिव, वरीय अधिकारियों सहित झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष  अनीता सिन्हा, सचिव मनु झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।

By Admin

error: Content is protected !!