रांंची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से बुधवार को दिवाली मेला-2023 को लेकर झारखण्ड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एशोसिएशन (जेसोवा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी दो नवंबर से छह नवंबर 2023 तक मोरहाबादी स्थित आर्मी मैदान में आयोजित होने वाले जेसोवा दिवाली मेला की तैयारियों से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने मेला के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि एवं उनकी धर्मपत्नी को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया।