धनबाद: मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने बुधवार को लातेहार में कुमंडीह-बेंदी रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मोटर ट्रॉली पर रेल लाईन का जायजा किया। साथ ही अधिकारियों से जानकारियां लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही पतरातू-सोननगर के बीच 291 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन पर कुमंडीह-बेंदी स्टेशन के बीच 6.737 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन का सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया।
अवसर पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण मौजूद थे।