Child line 1098 meeting held at Jaynagar police stationChild line 1098 meeting held at Jaynagar police station

कोडरमा: जिला प्रशासन, समर्पण एवं चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 टोल फ्री सेवा के विस्तार एवं जागरूकता हेतू जयनगर थाना परिसर में चौकीदार बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने किया। मौके पर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व उनके अधिकारों को सुनिश्चित कराने की दिशा में चाइल्ड लाइन की टीम एवं हम पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर रहते हैं। जहां कहीं से भी सूचना आती है उनके संरक्षण के लिए दौड़ पड़ते हैं।

उन्होंने सभी ग्रामीण पुलिस से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने गांव समाज में जहां कहीं भी बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना होती नजर आए या जरूरतमंद, बेबस एवं लाचार बच्चें दिखाई दे तो तुरंत 1098 पर कॉल कर जानकारी दें या उन्हें अपेक्षित सहयोग करें।

वहीं चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चाइल्डलाइन 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क आपातकालीन फोन एवं पहुंच सेवा है। उन्होंने बाल विवाह, बाल मजदूरी, तस्करी जैसे मुद्दों से प्रखंड को मुक्त कराने का आह्वान किया।

मौके पर चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य नूतन कुमारी, मैरियन सोरेन, जयमंगल राणा, योगेश कुमार, चंद्रदेव पासवान, द्वारिका पासवान, भुनेश्वर दुसाद, बद्री प्रसाद यादव, अजय पासवान, राजेश्वर पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!