गिरिडीह: सफायर वर्ल्ड स्कूल, मंझीलाडीह में शुक्रवार को बनवासी विकास आश्रम, बगोदर, गिरिडीह एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली के द्वारा बाल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी एवं बाल यौन शोषण विषय पर जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
मौके पर संस्था के ओम प्रकाश महतो ने कहा कि बाल विवाह बहुत ही गंभीर मुद्दा है। कानून इसको अपराध मानता है। बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर पूरे गिरिडीह जिला में 5 लाख लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाने का एक लक्ष्य है ताकि गिरिडीह जिला को बाल विवाह मुक्त घोषित किया जा सके। बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी को लेकर कई बिंदुओं पर काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के खिलाफ शपथ, बाल मंच का गठन कर बच्चों के द्वारा निगरानी एवं ग्राम स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन कर निरंतर बैठक का आयोजन करना है। वहीं ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन हर आंगनबाड़ी केंद्र के स्तर पर किया गया है। आंगनबाड़ी सेविका, विद्यालय के एक शिक्षक, वार्ड सदस्य, मुखिया, सहिया दीदी एवं विद्यालय में बाल संसद से प्रधानमंत्री, दो सदस्यों के स्वयं सहायता समूह को इसमें सदस्य के रूप में रखा गया है। उक्त समिति इन मुद्दों पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का काम भी करेंगी।
मौके पर मुख्य रूप से निदेशक प्रेमचंद प्रसाद, राजकुमार दास, बब्लू रजक, सबिता गुप्ता, रीना कुमारी, ख़ुशी कुमारी, राखी कुमारी, पप्पू कुमार, अजय कुमार, आराध्या, प्राची, आरुष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।