लातेहार: उपायुक्त लातेहार के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी के द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना हेतु कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा द्वारा किया गया। मिशन वात्सल्य के स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत आवश्यकता वाले बच्चों अनाथ बच्चे एकल माता के बच्चे गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चे को प्रतिमाह 4000/ 3 वर्षों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान है

स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन के साथ बच्चों को बाल कल्याण समिति द्वारा cncp घोषित किया जाता है। ओके आलोक में महुआटांड़ प्रखंड लातेहार से दूर होने के कारण माता एवं बच्चों को बाल कल्याण समिति लातेहार आने में कठिनाई उत्पन्न होती इसके लिए बाल कल्याण समिति की बेंच बैठक प्रखंड में ही आयोजित की गई । आज के इस बेंच बैठक में माल कल्याण समिति के समक्ष लगभग 25 बच्चों को प्रस्तुत कराया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया की कैंप के आयोजन से बच्चों एवं उनके माता को काफी सुविधा हुई महुआ टांड़ प्रखंड में और भी बच्चे चिन्हित किया जा रहे हैं जिनको इस योजना से जोड़ा जाएगा साथी यह भी बताया गया की किन्हीं आय प्रमाण पत्र बनाने में समस्या है तो उसका समाधान किया जाएगा।

बाल कल्याण समिति के सदस्य आशा कुसुम तिग्गा द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्यों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी किया गया। सदस्य कुंदन गोप द्वारा बाल श्रम बाल विवाह मानव तस्करी pocso एवं चाइल्डलाइन 1098 बारे में भी सभी को विस्तृत जानकारी दी गई।

बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी एम राजा द्वारा बताया गया कि जिन बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ मिल रहा है उसे पैसे का उपयोग बच्चों के शिक्षा एवं विकास के लिए करेंगे उनका तीन-तीन महीने में लगातार फॉलो किया जा जाता है ताकि योजना का लाभ सहित ढंग से हो सके।साथी उपस्थित सभी माता एवं बच्चों को पोषण अभियान उनके खान-पान कुपोषण एवं वृद्धि निगरानी इत्यादि के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, बाल कल्याण समिति सदस्य आशा कुसुम तिग्गा, कुंदन गोप, संरक्षण पदाधिकारी एम. शरजा, सामाजिक कार्यकर्त्ता जियाउल हक़ उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!