गोड्डा: जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा एवं यूनिसेफ-एक्शन ऐड के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमरपुर (गोड्डा) में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी विकास चंद्र ने बच्चों को बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों यथा- बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी, बाल हिंसा, बाल शोषण आदि विषयों पर बारीकी से चर्चा करते हुए बच्चों को जागरूक किया। “पालना” पहल की जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशुओं के प्रति हिंसा को रोकने के लिए सदर अस्पताल गोड्डा एवं प्रखंडों के सामुदायिक सास्थ्य केंद्रों पर पालना अधिस्थापित किया गया है। बच्चे ईश्वर के अनमोल देन हैं, उन्हें फेंके नहीं, पालना में रख दें, विभाग बच्चे की देखभाल और संरक्षण करेगी।
यूनिसेफ-एक्शनएड के शशि रंजन के द्वारा चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि जोखिम अथवा कठिन परिस्थितियों में रह रहे बच्चे इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सूचना दे सकते हैं, उन्हें उचित सहायता प्रदान की जायेगी। विद्यालय के कक्षा 6 से 10 के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा के संरक्षण अधिकारी विकास चंद्र, यूनिसेफ- एक्शनऐड के शशि रंजन, उ.उच्च विद्यालय अमरपुर के प्राधानाध्यापक विजय कुमार मंडल, शिक्षिका विनीता पंडित, पम्मी राजपूत, ललिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, शिक्षकगण दिलीप कुमार कुशवाहा, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, हरी शंकर एवं अन्य ने भाग लिया।

