विज्ञान में सन्नी कुमार विश्वकर्मा 97.4%, वाणिज्य में आलोक कुमार 97.2% और कला में निखिल कुमार 99.2% अंक लाकर बने टॉपर

हजारीबाग:  एंजल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा परिणाम में लगातार आठवीं बार शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में अपना परचम लहराया है। इस वर्ष स्कूल के बालक वर्ग ने  बाजी मारी है। एंजल्स हाई स्कूल के तीनों संकाय में लड़कों ने स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।

सन्नी कुमार विश्वकर्मा ने विज्ञान संकाय में 97.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गर्व हासिल किया, वाणिज्य संकाय में छात्र आलोक कुमार ने 97.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गर्व हासिल किया वहीं कला संकाय में छात्र निखिल कुमार ने 99.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया ।

बताया जाता है कि इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के कुल 117 विद्याथियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें विज्ञान संकाय में 43, वाणिज्य संकाय में 43 विद्यार्थी तथा कला संकाय 31 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमे सभी शत- प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल किया है।   12 वीं की परीक्षा परिणाम में स्कूल के कुल 15 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ऊपर, 16 विद्यार्थी 90-95 प्रतिशत, 20 विद्यार्थी 85-90 प्रतिशत, 25 विद्यार्थी 80- 85 प्रतिशत, 23 विद्यार्थी 75- 80 प्रतिशत, 11 विद्यार्थी 70- 75 प्रतिशत और 70 प्रतिशत से कम अंक के साथ 6 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। स्कूल का औसत प्रतिशत 83.34% रहा।

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा परिणाम में भी एंजल्स हाई स्कूल का शानदार प्रदर्शन

Children of Angels High School performed brilliantly in 12th and 10th examinations.

• हर्ष वैभव 98.6% अंक लाकर बनें स्कूल टॉपर

एंजल्स हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10वीं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में हर्ष वैभव ने 98.6% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने के साथ जिला में टॉप किया है।

10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एंजल्स हाई स्कूल के टॉपर बने हर्ष वैभव ने अंग्रेजी में 97, हिंदी में 97, गणित में 100, विज्ञान में 99 और सामाजिक विज्ञान में 98 अंक हासिल किया वहीं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में द्वितीय स्थान धैर्य राज (98.2%), तृतीय स्थान नितयी भारती (98%), चतुर्थ स्थान मेघा साहनी (97%), पंचम स्थान अपूर्व कुमार, राजवीर मंडल और अनुषा केशरी ने संयुक्त रूप से (96.2%) प्राप्त कर किया।

स्कूल का औसत प्रतिशत 82.47% रहा। 95% से अधिक अंक लाने वालों में 17, 90- 95% में 47, 85- 90% में 48, 80- 85% में 43, 75- 80% में 31, 70- 75% में 13 और 70% से कम अंक लाने वालों में 35 विद्यार्थी शामिल हैं ।

बताया जाता है कि पिछले 10 वर्षों में लगातार चार बार जिला टॉपर देने का गौरव एंजल्स हाई स्कूल को प्राप्त है। वर्ष 2018 में स्कूल के अर्णव रॉय, वर्ष 2019 में पीयूष कुमार अग्रवाल, 2020 में अमन कुमार और 2021 में प्रतीश बंसल और तनु अग्रवाल ने सर्वाधिक 98.2% अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया था। 

इस उपलब्धि पर स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शानदार रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों के साथ स्कूल के शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद और बधाई दिया। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा अग्रवाल ने भी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

 

By Admin

error: Content is protected !!