बड़कागांव: भारत भारती विद्यालय उरीमारी में जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग के सभी बच्चें रंग-बिरंगे परिधानों में सज कर विद्यालय आए। सांता क्लॉज एवं एंजल के परिधान इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रहें।
एलकेजी के गौरव एवं रूहान को सबसे आकर्षक परिधान के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के सचिव गोपाल यादव ने बच्चों की खूब तारीफ की एवं अभिभावकों के प्रयासों को भी सराहा।
मौके पर विद्यालय के सचिव गोपाल यादव ने कहा कि बच्चें इस तरह के प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी सोच के अनुरूप ड्रेस का चयन करते हैं और अपने अंदर उस जिज्ञासा के साथ आगे बढ़ते हैं। इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों को आगे बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, निदेशक अनिमेष यादव, अभिषेक यादव, एकेडमिक कन्ट्रोलर निवेदिता लाहिरी, प्राचार्य माहे आलम अंसारी, विकास कुमार, अर्जुन साव, नवीन पाठक, जितेंद्र पांडे, दिनेश सिंह, सीमा श्रीवास्तव, सरिता गयासेन, रानी कुमारी, रितू कुमारी, प्रियंका सिंह, रंजीत कुमार, शबनम, ललन कुमार, चाँदनी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

