रामगढ़: जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली के तहत 28 जुलाई 2024 को अपराह्न 01:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में केंद्र अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों सह स्टैटिक दंडाधिकारियों, गश्ती और उड़न दस्ता दलों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्र अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने सभी से कहा कि जिला स्तरीय चौकीदार बहाली लिखित परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से लिखित परीक्षा के दिन ही प्रातः 6:00 बजे से जिला प्रशासन कार्य में लग जाएगा। तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला समाहरणालय सभाकक्ष में ही प्रश्न पुस्तिका का निर्माण और मुद्रण किया जाएगा। अपराह्न 1:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक ओएमआर शीट के माध्यम से जिले के अलग-अलग आठ केन्द्रों में होने वाली लिखित परीक्षा की जांच 28 जुलाई को ही समाहरणालय सभाकक्ष में की जानी है। साथ ही परीक्षा का परिणाम भी 28 जुलाई को घोषित किया जाना प्रस्तावित है।
बताया जाता है कि लिखित परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट के माध्यम से किया जाएगा जिसमें एक-एक अंक के कुल 50 वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न होंगे वहीं गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रथम कुल 225 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा (एक मील दौड़) का आयोजन 30 जुलाई 2024 को किया जाएगा।