Christmas celebrated at DAV UrimariChristmas celebrated at DAV Urimari

बड़कागांव: डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में बच्चों ने क्रिसमस महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान विद्यालय के छोटे बच्चें बड़े ही आकर्षक परिधान में आये और उन्होंने अपने मनपसंद चरित्र में लोगों के सामने प्रस्तुत किया।

बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चरित्रों में जैसे सांता, डॉक्टर, आईएस अधिकारी, किसान, पुलिस, फौजी सहित कई चरित्रों में खुद को प्रस्तुत किया। बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान बहुत ही मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किये। जिसे कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों के द्वारा काफी पसंद किया गया। अभिभावकों ने भी बच्चों को कार्यक्रम के दौरान उनका भरपूर उत्साह वर्धन किया। यह कार्यक्रम कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा दो तक के बच्चों के द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं के देखरेख में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय ने कहा कि यह देश विविधताओं से भरा हुआ है जिसमें अनेकों प्रकार के धर्म, सम्प्रदाय तथा पंथ को मानने वाले लोग एक साथ रहते है। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से बच्चों को अन्य धर्मों के रीति रिवाज और मान्यताओं के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है ताकि उनके अन्दर मानवीय मूल्यों के विकास को सुनिश्चित किया जा सके। डीएवी संस्थानों में इस तरह के आयोजन समय-समय पर किये जाते रहें हैं ताकि हम अपनी नई पीढ़ी को अच्छा नागरिक बना सकें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों डी के मंडल, एस के पाण्डेय, सचिन कुमार तिवारी, हरिहर पाढ़ी, बी सी बेहरा, असीम घटक, रूप लाल राणा, नीरज कुमार वत्स, लाल बहादुर, रवि रंजन गुप्ता, एस बी सिंह, ए के सिंह, राज नारायण मिश्रा, दीनू बंधू दास, संजय पात्रा, पुष्पांजलि प्रधान, बबिता कुमारी, मंजू सिन्हा, रश्मि तिवारी और नीतू सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!