रामगढ़: सीसीएल रजरप्पा प्रक्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में बुधवार को क्रिसमस उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अवसर पर विद्यालय के जूनियर और सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य, भाषण, नाट्य मंचन एवं कार्ड मेकिंग जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। वहीं बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सातवीं कक्षा की छात्रा शान्वी एवं सोनी पोद्दार ने किया। वहीं कक्षा चौथी के छात्र अर्पित कुमार एवं कक्षा नौवीं के छात्र उत्तम कुमार ने क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। 

अवसर पर झारखंड जोन-डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. शर्मा ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि क्रिसमस पर्व हमें एकता, प्रेम और सौहार्द की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि धर्म कोई भी हो, उसका मूल उद्देश्य हमें अच्छा इंसान बनाना और सकारात्मक सोच का विकास करना है। अंत में प्राचार्य ने सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के अधिकारियों, अभिभावकों, शिक्षकगण और छात्र- छात्राओं को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाए दीं।

By Admin

error: Content is protected !!