उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में बुधवार को भव्य क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया। अवसर पर नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चे अलग-अलग वेशभूषाओं में सजे-धजे नजर आए। कई बच्चे सांता क्लॉज, एक्समस ट्री औऋ माता मरियम के रूप में मंच पर प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम में बच्चों की मासूम प्रस्तुतियों ने सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य-संगीत पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही प्रसिद्ध क्रिसमस गीत ‘जिंगल बेल’ पर शानदार प्रस्तुति दी।

अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने इस अवसर पर बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं और संबोधन में कहा कि क्रिसमस प्रेम, भाईचारे और सेवा का संदेश देता है तथा ऐसे आयोजन बच्चों में आपसी सद्भाव, खुशी और नैतिक मूल्यों को विकसित करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का समापन खुशी, उल्लास और प्रेम के संदेश के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू सिन्हा, बीएन प्रसाद, पुष्पांजलि प्रधान, बबीता कुमारी और रिया कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

<

By Admin

error: Content is protected !!