सरयू (लातेहार): आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने परीक्षा केंद्र में सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। अंचलाधिकारी ने केंद्र में बिजली, पेयजल और शौचालय की सुविधा, परिक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आगामी 3 फरवरी से आयोजित की जाएगी‌। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।

इस दौरान उन्होंने केंद्राधीक्षक और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती औ संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखने की बात कही।

मौके पर ओपी प्रभारी राजकुमार पांडेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक एक्का सहित शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!