Classes up to eighth will remain closed in Jharkhand till June 17Classes up to eighth will remain closed in Jharkhand till June 17

नौवीं से 12वीं की कक्षाएं सुबह सात से 11 बजे तक चलेंगी

रांंची: भीषण गर्मी के मद्देनजर झारखंड सरकार के सचिव के. रवि कुमार ने 14 जून जारी नोटिस में संशोधन कर नये निर्देश जारी किये हैं।
जिसके अनुसार राज्य के सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त सहित सभी निजी स्कूलों में के.जी. से आठवीं तक की कक्षाएं 21 जून 2023 तक बंद रहेंगी। पूर्व में के.जी से आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन 19 जून 2023 (सोमवार) से करने का निर्देश दिया गया था, जिसमें संशोधन किया गया है।

वहीं नौवीं से 12वीं की कक्षाएं सुबह सात से 11 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में हुई क्षति के संबंध में दिशानिर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।

By Admin

error: Content is protected !!