रामगढ़: छठ महापर्व को लेकर भुरकुंडा-सौंदा ‘डी’ मुख्य मार्ग पर नलकारी नदी की साफ-सफाई और समतलीकरण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया। सीसीएल द्वारा उपलब्ध कराए गए जेसीबी से सौंदा ‘डी’ छठ घाट का समतलीकरण कार्य शुरू किया गया। इस दौरान गड्ढों की भराई की गई और झाड़ियों को हटाया गया। इस दौरान कई लोग घाट चिन्हित कर साफ-सफाई करते भी देखे गए। नदी घाट पर पंचायत के मुखिया उपेंद्र शर्मा, उप मुखिया संजय भारती, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, संतोष रजक, जितेन्द्र यादव, रविंद्र कुमार, सुबोध रजक सहित अन्य उपस्थित थे।

वहीं सौंदा ‘डी’ छठ पूजा समिति द्वारा छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को तैयारियां शुरू कर दी गई। कारीगर पंडाल और तोरण द्वार निर्माण में जुट गए हैं। वहीं विद्युत व्यवस्था को लेकर जगह-जगह प्रबंध किए जा रहे हैं।

भुरकुंडा नलकारी तट की साफ-सफाई के संबंध में पंचायत के मुखिया अजय पासवान ने बताया कि सीसीएल के सहयोग से शुक्रवार को जेसीबी से छठ घाट का समतलीकरण और साफ-सफाई शुरू हो जाएगी। छठ व्रतियों की सुविधा को देखते हुए सीढ़ीनुमा घाट के आगे बालू भरे बोरे और घाट पर लाइट की समूचित व्यवस्था की जाएगी। 

 

By Admin

error: Content is protected !!