गोड्डा: जिला में राज्य समन्वयक SLWM संजय पांडेय एवं जिला समन्वयक के द्वारा ओडीएफ प्लस एवं गोबरधन योजनाओं के कार्य प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ गोड्डा ज़िला के आकांक्षी प्रखंड सुंदरपहाड़ी के सभी पंचायत भवनोंआं, आंगनवाड़ी और स्कूलों में “स्वच्छता एक संकल्प” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड अन्तर्गत गुरुवार को सबकी आकांक्षाएं सबका विकास के निमित्त ” संकल्प सप्ताह “कार्यक्रम में “स्वच्छता एक संकल्प” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ घर- गांव एवं ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ, विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, ग्राम स्तर पर स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर, जागरूकता बैठक,विद्यालय एवं ग्राम स्तर पर स्वच्छता रैली का आयोजन सफलतापूर्वक की गई।
विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता, वाक प्रतियोगिता एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता रैली का आयोजन कर ग्राम के विभिन्न टोलों का भ्रमण कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने, सड़ने गलने वाले पदार्थ को नाडेप या कम्पोस्ट पिट में डालने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा, संजय कुमार शर्मा, सभी पंचायतों के मुखिया, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, पंचायती राज विभाग के कर्मी, जल सहिया, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक रीता, हेमंत, तारकेश्वर, एवं जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक शत्रुघ्न, जिला जल जांच प्रयोगशाला के बीरेन, रोहित, धनंजय, राजेश, ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।