रामगढ़:  पीवीयूएनएल पतरातू  में स्वच्छता के प्रति जागरूकता  के उद्देश्य से गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई।  जिसका शुभारंभ सीईओ आरके सिंह और महाप्रबंधक (ओएंडएम) देवदीप बोस द्वारा प्रोजेक्ट ऑफिस में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया गया।

इसके उपरांत स्वच्छता रैली निकाली गई। जो प्रोजेक्ट ऑफिस से शुरू हुई और क्लिम्स गेट पर पहुंचकर संपन्न हुई। वहीं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न विभागों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कर्मचारियों, उनके परिजनों और बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने का  प्रयास किया जाएगा।  अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता की शपथ ली।

By Admin

error: Content is protected !!