उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड जोन एफ के एआरओ सह डीएवी उरीमारी मैनेजर निशिकांत कर, डीएवी बरकाकाना प्राचार्य मुस्तफा मजीद, एसपी बरका-सयाल अजय कुमार, उरीमारी मुखिया कमला देवी उरीमारी पंचायत, प्रधानाध्यापिका मिडिल स्कूल उरीमारी सुषमा देवी उपस्थित रहीं।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। विशेष रूप से प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अवसर पर मुख्य अतिथि अजय सिंह ने अपने संबोधन में डीएवी संस्थाओं के अनुशासन और गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती हैं।
खेलकूद प्रतियोगिता में स्केटिंग बालक एवं बालिका वर्ग में डीएवी उरीमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया। खो – खो अंडर-14 बालक वर्ग में भी डीएवी उरीमारी अव्वल रहा, जबकि इसी श्रेणी की बालिका वर्ग में विद्यालय उपविजेता रहा।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने इस अवसर पर विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास खेल एवं शिक्षा के संतुलन से ही संभव है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह, अनुशासन और समर्पण की सराहना की। खेल शिक्षक भारतेंदु प्रुष्टि ने प्रतियोगिता का संचालन किया।