Cluster level sports competition concluded in DAV Urimari

डीएवी हजारीबाग बना विजेता, डीएवी कोडरमा उप विजेता

उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी उरीमारी में आयोजित दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को महात्मा गांधी स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में जोन-एफ के कुल 150 बच्चे शामिल हुए। सभी ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न डीएवी विद्यालयों के बालक और बालिकाओं की कुल आठ टीमों ने भाग लिया।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि निशिकांता कर सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी संस्थान, झारखंड जोन-एफ उपस्थित थे। वहीं विशेष सम्मानित अतिथियों में डीएवी कोडरमा के प्राचार्य के.के. सिंह, डीएवी गिद्दी के एम.पी. चटर्जी, डीएवी हजारीबाग के विवेकानंद चौधरी, डीएवी तोपा के ए.के. प्रखर सहित उपस्थित थे ।

इसे भी पढ़ें – डीएवी बरकाकाना में कार्यशाला का हुआ आयोजन

समापन समारोह में मुख्य अतिथि निशिकांता कर ने बच्चों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए विजेताओं को बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार राय ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों, कोच और शिक्षकों का आभार जताया।

विजेता टीम का खिताब डीएवी हजारीबाग और उप विजेता का ख़िताब डीएवी कोडरमा को मिला। बालक बर्ग में बेस्ट एथलिट का ख़िताब डीएवी कोडरमा के अंशु कुमार को और बालिका बर्ग में बेस्ट एथलिट का ख़िताब डीएवी गिद्दी की श्रृष्टि प्रिया को दिया गया।

By Admin

error: Content is protected !!