तीन से चार महीने के भीतर निकलेगी 30 हजार नियुक्तियां: मुख्यमंत्री

रांंची: तीन से चार महीने के भीतर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 30 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्तियां निकाली जाएंगी। झारखंड की खनिज-संपदाओं का उपयोग यहां के आदिवासी, मूलवासी, गरीब, मजदूर, शोषित, पिछड़े सहित सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के सर्वांगीण विकास और उत्थान में किया जाए, तभी झारखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो सकेगा। यह बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शहीद मैदान में  गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कही। 

कार्यक्रम में  विभिन्न पदों पर नवनियुक्त 2454 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया ।स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अंतर्गत बायोलॉजी के 253, केमिस्ट्री के 259, फिजिक्स के 313 एवं भूगोल के 195 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत 15 पाईप लाइन इंस्पेक्टर और 55 स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, कृषि विभाग अंतर्गत 09 कनीय अभियंता, खान एवं भूतत्व विभाग अंतर्गत 34 खान निरीक्षक,
विद्युत विभाग अंतर्गत 53 कनीय अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत 1,268 कनीय अभियंता (सिविल) को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। 

मुख्यमंत्री नै समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आप सभी के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। आप सभी नवनियुक्त अभ्यर्थी राज्य सरकार के अभिन्न अंग के रूप में कार्य करेंगे।  सभी को अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। 

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

By Admin

error: Content is protected !!