गिरीडीह: डुमरी विधानसभा उप चुनाव में उम्मीदवारों के  प्रचार का शोर रविवार को थम गया। प्रचार के अंतिम दिन झामुमो सहित सत्तापक्ष की पार्टियों ने उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में जमकर प्रचार किया। सीएम हेमंत सोरेन ने रोड शो किया। जिसके माध्यम से बेबी देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। सीएम के काफिले में राज्य के कई मंत्री और विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ रही।

रोड शो कुलगो से शुरू हुआ। सीएम का काफिला डुमरी चौक, बेरमो मोड़, बस स्टैंड, इसरी बाजार होते हुए निमियाघाट तक पहुंचा। अवसर पर हेमंत सोरेन ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र बेबी देवी की जीत सुनिश्चित है।

रोड शो में  मंत्री आलमगीर आलम, हफीजुल हसन, सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक डॉ. सरफराज अहमद, अनूप सिंह सहित अन्य शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!