निजी विद्यालय की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों का बदल रहे हैं स्वरूप: हेमंत सोरेन
रांची: धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 1500 नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। इन शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालयों के लिए की गई है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षकों से कहा कि आपके ऊपर बच्चों के भविष्य निर्माण की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास में योगदान देंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब यहां के युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण कर रहे हैं। अब तक हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। और यह सिलसिला जारी है । वहीं, निजी संस्थानों और कंपनियों में 60 हज़ार से ज्यादा युवाओं को जॉब दिलाने का काम किया है। जो युवा स्वरोजगार करना चाहते हैं, उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्तियों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बैद्यनाथ राम, राज्य सभा सांसद महुआ माजी, विधायक राजेश कच्छप, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।