रांची। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की दो दिवसीय बैठक मुंबई में शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमें देश के कई विपक्षी दलों के लगभग प्रमुख नेता शामिल हुए। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों द्वारा समन्वय समिति का गठन भी किया गया।
समन्वय समिति में केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), एमके स्टालिन (डीएमके), संजय राउत (शिवसेना), तेजस्वी यादव (आरजेडी), अभिषेक बैनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा (आम आदमी पार्टी), जावेद अली खान (समाजवादी पार्टी), ललन सिंह (जदयू), हेमंत सोरेन (झामुमो), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कांफ्रेंस), डी. राजा (सीपीआई) और महबूबा मुफ्ती (पीडीएफ) को सदस्य बनाया गया है।