रामगढ़: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंत्येष्टि के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांव के लोगों के साथ अंत्येष्टि उपरांत किए जानेवाले संस्कारों पर चर्चा की। नेमरा स्थित अपने पैतृक आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित गांव के लोगों ने तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध कर्म सहित अन्य संस्कार और स्थानीय परंपराओं पर बातचीत करते हुए अपने सुझाव साझा किए। वहीं मुख्यमंत्री ने दस कर्म की तैयारियों की भी जानकारी ली। 

इस दौरान गांव वालों ने ‘गुरुजी’ के साथ जुड़ी अपनी यादों, अनुभवों को साझा करते हुए संवेदनाएं भी व्यक्त की। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से कामना की। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!