रांची: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामनवमी के अवसर पर निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान श्रीराम-जानकी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। अवसर पर रामनवमी कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां पूजा समिति ने पगड़ी, अंगवस्त्र और तलवार देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करें। इसमें सभी का कल्याण निहित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तपोवन मंदिर परिसर को विकसित कर रही है। तपोवन मंदिर के विकास पर 14 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं। मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण शुरू हो गया है। आवश्यकता होने पर और भी राशि आवंटित की जाएगी। अगले वर्ष भक्त बड़े मंदिर का दर्शन करेंगे।