रांची: झारखंड मंत्रालय के सभागार में सोमवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
अवसर पर परीक्षाओं में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए सीएम ने शुभकामनाएं दी। वहीं स्टेट ओलंपियाड में टॉप करनेवाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह में मुख्यमंत्री ने 130 छात्र-छात्राओं के बीच एक करोड़ 32 लाख रुपये की नकद राशि, लैपटॉप और मोबाइल पुरस्कार के रूप में प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। पढ़ाई को गंभीरता लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। फिर वो चाहे राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चे हों या सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से पढ़ाई कर रहे हों। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के और बच्चों को होनहार बनाने के उद्देश्य से आपकी सरकार ने यह योजना शुरू की है।
यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक ममता देवी को हाईकोर्ट ने एक मामले में दी बेल