साहिबगंज: हूल क्रांति दिवस पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पचकठिया में शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा की और शहीद स्थल के समक्ष नतमस्तक हुए।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने भोगनाडीह पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो झानों के वंशजों से उनके आवास पर भेंट कर बातचीत की।

वहीं सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया।
अवसर पर मुख्यमंत्री ने तकरीबन 164 करोड़ की लागत से 616 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान 12 करोड़ 80 लाख 27 हज़ार 900 रूपये की चेक व परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। कई लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।

By Admin

error: Content is protected !!