रामगढ़: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ( NTPC) के सीएमडी गुरदीप सिंह और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के सीएमडी के. सदाशिव मूर्ति गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर पीवीयूएनएल पतरातू प्लांट पहुंचे। दौरे में एनटीपीसी के डायरेक्टर प्रोजेक्ट के.एस. सुंदरम, एनटीपीसी के आरईडी (हाइड्रो) सह ईडी (पीएम) एस.एन. त्रिपाठी भी शामिल है। उनके आगमन पर प्लांट के सीईओ आर.के. सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। अवसर पर एनटीपीसी के सीएमडी ने टाउनशिप में नवनिर्मित गेस्ट हाउस “अरण्य” का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही अतिथियों ने कंपनी के कई एक्जीक्यूटिव से बातचीत करते हुए कई जानकारियां लीं। इस दौरान प्लांट के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।