जमशेदपुर: CNCS अकादमी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जैक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है। कॉलेज का रिजल्ट 78% रहा। साइंस में अभिजीत पटसानी, कॉमर्स में इशारा खानम और आर्ट्स में सुमित्रा प्रधान कॉलेज टॉपर रहे। कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि कॉलेज में कुल 110 छात्र परीक्षा मे शामिल हुए थे, जिसमें 85 छात्र पास किये है। उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों ने मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है। बेहतर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सभी शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। 

कॉलेज के साइंस टॉप थ्री स्टूडेंट्स
1. अभिजीत पटसानी 79%
2. प्रिंस कुमार तिवारी 72%
3. सुमित पॉल 66%

कॉमर्स टॉप थ्री स्टूडेंट्स
1. इशारा खानम 69%
2. अंजलि मंडल 68%
3. सुमित कुमार केसरा 67%

आर्ट्स टॉप थ्री स्टूडेंट्स
1. सुमित्रा प्रधान 66%
2. रीता महतो 65%
3. निशा लायक 65%

 

By Admin

error: Content is protected !!