रांची: कोल इंडिया और इसकी अनुषंगी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा हो गई है। इस वर्ष कर्मचारियों को परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड के रूप में 1लाख 3000 रुपये बोनस मिलेगा। जानकारी के अनुसार लगभग दो लाख से अधिक नन एक्जेक्यूटिव कर्मचारियों बोनस की रकम आज उनके अकाउंट में भेज दी जाएगी।

बोनस को लेकर कोलकाता में बीते कल प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक एमसीएल उदय ए. काओले ने की। देर शाम चली बैठक में बोनस की राशि पर सहमति बनी। हालांकि ट्रेड यूनियन कोल इंडिया को हुए मुनाफे को देखते हुए 1.25 लाख बोनस की मांग कर रहे थे। 

झारखंड में बोनस के तकरीबन 800 करोड़ रुपये भुगतान किए जाएंगे। वहीं सिर्फ सीसीएल के कर्मचारियों को कुल 310 करोड़ रूपये मिलेंगे। बोनस पर सहमति से कोयला उद्योग के कर्मचारियों में खुशी की लहर है। 

By Admin

error: Content is protected !!