रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में बुधवार को कोल इंडिया का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा कोल इंडिया का ध्वजारोहण किया गया। इस बीच कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत बजाया गया।

Coal India Foundation Day celebrated with enthusiasm in CCL Barka-Syal area

उर्जा के क्षेत्र में नये आयाम तय कर रहा कोल इंडिया : महाप्रबंधक

अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोल इंडिया हर साल नए आयाम की ओर बढ़ रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि, देश के दस में से सात घरों में अगर बिजली जल रही है तो इसमें कोल इंडिया की बहुत बड़ी देन है। वहीं सीसीएल परिवार भी हर साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पिछले वर्ष सीसीएल का 76 मिलियन टारगेट था। जिसमें एक समय ऐसा भी था जहां यह मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा था। लेकिन यहां के  योद्धा कर्मचारियों, मजदूरों, अधिकारियों, ट्रेड यूनियनों, विस्थापितों ने साबित कर दिया कि कुछ भी असम्भव नहीं है और सीसीएल 76 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए एक रिकॉर्ड बनाया।

उन्होंने कहा कि सीसीएल बरका-सयाल भी इसमें पीछे नहीं है। यह प्रक्षेत्र जो 3 से 4 मिलियन पार करने में दस सालों से पीछे था। वहीं पिछले साल साढ़े पांच मिलियन का उत्पादन किया गया। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभी तक पिछले वर्ष की तुलना में 31 अक्टूबर तक साढ़े छह लाख कोयला ज्यादा कर दिया है। आप सभी के सहयोग से सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र का नाम रौशन हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रक्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत 91 कर्मचारियों को पदोन्नति दिया गया। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह में ये हुए सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होने वालों में उरीमारी ओपन कास्ट से अजय लकड़ा, उपेश तिर्की, रामबली राम, राम अवतार, बैजनाथ सिंह, आलमगीर अंसारी, किरण देवी, सुखदेव महतो, वीरेंद्र कुमार बारिक, डोरी लाल, नरेंद्र सिंह, भोला विश्वकर्मा, मुन्ना सिंह, निरंजन प्रसाद, बिरसा परियोजना से हबीबुल अंसारी, चौहान राम, पारसनाथ राम, सुरेश महतो, प्रमोद कुमार, फूलमनी देवी, भीखम राम, अनोज कुमार, राम गोपाल, आशीष नायक, सिल्वामनी, शेरू अंसारी, रविन्द्र रेड्डी, चक्रवर्ती, एकेसी भुरकुंडा से रजनी गुलाब एक्का, एआरएच सयाल से कमलेश कुमार, सौन्दा ‘डी’ से मदन प्रसाद, कमलेश कुमार, सेन्ट्रल सौन्दा से अजय कुमार सिंह, लाल मोहन गोप, आरएस सौन्दा लखन महतो, धनेश्वर गोप, भुरकुंडा कोलियरी से अफजल हुसैन, मुरली बेदिया, संतोष, राज कुमारी, विजय बहादुर, शनिचर, वासुदेव, सयाल ‘डी’ से मो. कौसर, शिव प्रसाद राम, संजय कुमार, मो. रफीक, मार्शल हंसदा, कल्याण कुमार अधिकारी, करण उरांव, अकरम कुमार सिंह, मोहम्मद फिरत आलम, अभिषेक कुमार, क्यामुद्दीन अंसारी, आरडब्ल्यूएस भुरकुंडा से वशिष्ठ मुनि विश्वकर्मा, जीएम युनिट से शंकर प्रसाद गुप्ता, दीपक राय, कमल, राज कुमार, उमेश राणा, सयाल (पीएसएमई कॉन्टैक्टर) से राहुल कुमार, हसीमौला, कुदुस अंसारी, मुकुल आनंद, प्रेम प्रकाश मरांडी, रेस्क्यू टीम से आशीष राम, प्रसन्न कुमार, मनीष सिंह, हीराजीत बेसरा, संदीप टोप्पो, राजेश सिंह, गणेश राम, प्रवीण सहारे सहित कई कर्मचारी शामिल थे।

स्कूली बच्चों ने नाटक का किया मंचन  

कार्यक्रम के दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के छात्र छात्राओं के द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने को लेकर नाटक प्रस्तुत किया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नाटक के संदेश और उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

मौके पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक ऑपरेशन विनोद कुमार, एसओ ईएंडएम अमरेंद्र कुमार, एसओपी अजय कुमार, एसओ माइनिंग अजय मेहता, एसओसी आर के प्रसाद ,सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक, ऋतिक दास गुप्ता, विंध्याचल बेदिया, सतीश सिन्हा, वासुदेव साव, देवेंद्र कुमार सिंह,  श्रीकांत गुप्ता, शंभू प्रसाद सिंह, दशरथ कुर्मी, खजांची राम, संजय वर्मा, संजय मिश्रा, बच्चन पांडेय, अजीत सिन्हा, अशोक गुप्ता, डॉ जीआर भगत, रवि गिरी, हरिनाथ महतो, चमन मुंडा, महेन्द्र सिंह, इन्द्रदेव राम, नीलकंठ प्रसाद, डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के प्राचार्य उत्तम कुमार राय सहित कई अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रेड यूनियन के लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!