उरीमारी(हजारीबाग): भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेंबर उमेश सिंह ने शनिवार को बरका-सयाल प्रक्षेत्र का दौरा किया। सर्वप्रथम उनके आगमन पर भुरकुंडा रेस्ट हाउस में संघ के सीसीएल महामंत्री शशिभूषण सिंह ने बुके और शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत उमेश सिंह सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उनके आगमन पर महाप्रबंधक ने शॉल और श्रीफल भेंटकर उनका स्वागत किया। महाप्रबंधक से बातचीत के उपरांत उमेश सिंह उरीमारी परियोजना पहुंचे। जहां उन्होंने बीते 24 सितंबर को हुई खान दुर्घटना के बावत पूरी जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने परियोजना के अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी खामियों पर चर्चा करते हुए इस तरह की संभावित दुर्घटना को लेकर रोकथाम के पुख्ता उपाय करने और भविष्य में पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी।उरीमारी परियोजना में निरीक्षण के दौरान सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य जेपी झा, विशाल कुमार, राघवेंद्र प्रसाद पासवान, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिनाथ महतो, क्षेत्रीय सचिव शंभू प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य श्रीकांत गुप्ता और प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, खान प्रबंधक आनंद शंकर सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी अरविंद शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। 

By Admin

error: Content is protected !!