रामगढ़: पटेलनगर स्थित कोलफील्ड मजदूर यूनियन के कार्यालय में रविवार को भुरकुंडा शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बैजनाथ केवट और संचालन भुरकुंडा शाखा सचिव पप्पू सिंह ने किया। बैठक में यूनियन ने भुरकुंडा परियोजना में सिविल कार्यों के प्रति प्रबंधन की उदासीनता पर नाराजगी जताई। कहा गया कि भुरकुंडा परियोजना क्षेत्र में प्रबंधन सिविल का कोई काम समय पर नहीं हो रहा है। सीसीएल के क्वार्टरों की रिपेयरिंग को लेकर दिए गए आवेदन छह माह से लेकर एक वर्ष तक लंबित रखें गए हैं। क्वार्टरों के आसपास न नाली की साफ-सफाई हो रही है और न ही कचरे का उठाव किया जा रहा है। मजदूरों को स्वच्छ पेयजल और निर्बाध बिजली आपूर्ति तक सुनिश्चित नहीं की जा रही है। वहीं हर माह किसी न किसी मजदूर का हाजिरी अलाउंस ऑफिशियल लापरवाही से छोड़ दिया जा रहा है और सुधार कराने के नाम पर भुक्तभोगी से आवेदन मांगा जाता है और ऑफिस का चक्कर कटवाया जाता है। कहा गया कि समस्याओं को लेकर प्रबंधन को आवेदन दिया गया है। जिसपर प्रबंधन ने 15 दिनों के अंदर समीक्षा बैठक नहीं किया तो आगे यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी।
मौके पर बरका-सयाल एरिया सचिव अशोक गुप्ता, संजय यादव, सुरेंद्र यादव, बेलो शर्मा, लालू लालबहादुर मल्लाह, जवाहर साव, गंगाधर किशोर, मोहम्मद सकलेन, मनोज श्रीवास्तव, विजय कुमार, बीरेंद्र सिंह, सुदामा पाणिग्रही, राजकपूर बेदिया, राजा राम बेदिया, सुरेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।