• भुरकुंडा लोकल सेल में हिस्सेदारी देने की मांग
• सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक और भुरकुंडा पीओ को दिया ज्ञापन, तीन दिनों का दिया अल्टीमेटम
रामगढ़: भुरकुंडा लोकल सेल में हिस्सेदारी को लेकर विस्थापित प्रभावित ग्रामीण संघर्ष समिति ने शनिवार को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक और भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें भुरकुंडा में खुलनेवाले लोकल सेल में समिति की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांंग रखी गई। ज्ञापन में कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर मांग पर पहल नहीं की जाती है तो ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। बताया जाता है कि समिति में लादी, चिकोर और लपंगा पंचायत के ग्रामीण शामिल हैं।
विस्थापितों और प्रभावितों की अनदेखी पर सीसीएल का उत्पादन और डिस्पैच करेंगे ठप : मनोज राम
समिति के अध्यक्ष मनोज राम ने कहा कि क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित 40 वर्षों से लोकल सेल का खेल देखते आ रहे है। जहां मुंशियाना के नाम पर कुछ लोग प्रबंधन से सांठगांठ कर सिर्फ अपनी रोटी सेंकते आ रहे हैं। जबकि यहां जिनकी जमीन पर कोयला निकल रहा है और जो कभी जमीन के मालिक हुआ करते थे, आज उन्हेंसाइकिल पर कोयला ढोकर रांची और पिठौरिया क्षेत्र में बेचना पड़ रहा है। मनोज राम ने कहा कि लोकल सेल में विस्थापितों और प्रभावितों को डायरेक्ट लाभ मिले। काउंटर पेमेंट हो और पेलोडर की बजाय मैनुअल लोडिंग की जाए। यहां के विस्थापितों और प्रभावितों का दुख और दर्द यदि प्रबंधन नहीं समझेगी है और मांग पर साकारात्मक पहल नहीं करती है तो हमलोग सीसीएल का सारा माइंस और डिस्पैच ठप कराने का काम करेंगे।
ज्ञापन देनेवालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन देनेवालों में समिति के अध्यक्ष मनोज राम, सचिव शंकर तुरी, जगदीश बेदिया, जिलानी अंसारी, बालेश्वर राम, इमरान अंसारी, कृष्णा महतो, आलम अंसारी, राजेश महतो, राजेश मंडल, राजन राम, प्रदीप राम, सोनू अंसारी, डिस्को, मुबारक अंसारी, गुड्डू, गोपेश्वर राम, दिनेश राम, मुस्लिम अंसारी, अनिल, मदन मुंडा, विजय यादव, सरजू मुंडा, विजय बेदिया, रियाज अंसारी, इकरामुल सफीक, सुरेश तुरी, किशोर ठाकुर विजय राम सहित कई शामिल थे।