हजारीबाग: जीएम इंटर महाविद्यालय, इचाक में खेलो झारखंड के तहत कॉलेज मैदान में गुरुवार से पांच दिवसीय खेल कूद का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबॉल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्वी जिला परिषद सदस्य रेणु देवी, विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी, हदारी पंचायत के मुखिया अशोक राम, जीएम इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य शंभू कुमार, महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।
मौके पर इचाक पूर्वी जिला परिषद सदस्य रेणु देवी ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें ताकि खेल में किसी प्रकार का व्यवधान ना पहुंचे और जो आपके अंदर प्रतिभा छुपी हुई है वह प्रतिभा निखर कर के सामने आए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को बधाई देती हुं जो आज इस कड़कड़ाती धूप में भी प्रारंभिक फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया।
जीएम इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य शंभू कुमार ने कहा कि हमारा महाविद्यालय प्रारंभ से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेलकूद के क्षेत्र हो। यहां के विद्यार्थी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलों ने अपना परचम लहरा कर अपना और महाविद्यालय का नाम रौशन किया है।
उद्घाटन मैच इंटर और बीए की छात्राओं के बीच खेला गए। जिसमें निर्धारित समय में दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर पाएं। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में मैच का फैसला हुआ। जिसमें बीए की छात्राओं ने इंटर की छात्राओं को 4-3 से पराजित कर दिया।
खेलो झारखंड 2023 के तहत महाविद्यालय में लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल खेल में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल कूद प्रभारी रत्नेश कुमार राणा, शिक्षक दीपक प्रसाद, आशीष पांडे, संगम कुमारी, रियाज अहमद, अजीत हंसदा, संजीत कुमार, राज कुमार, प्रणत कुमार, विनोद कुमार मेहता, कृष्णा कुमार मेहता, प्रिया कुमारी, राज कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
