Competitions organized under Sparsh Leprosy awareness campaign in Ramgarh

रामगढ़: स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को गोला प्रखंड के हाई स्कूल, सोसोकला में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों के बीच कुष्ठ रोग से संबंधित विभिन्न प्रकार के क्विज प्रतियोगिता कराई गई एवं प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही रास्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों एवं शिक्षक को मानसिक रोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। बताते चले कि 30 जनवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए। 

मौके पर काय चिकित्सक सावन कुमार ठाकुर, जिला कार्यक्रम सहायक  आमोद कुमार, पीएमडब्लू-एनएलईपी मनीषा पहान, सीएचओ श्वेता लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!