रामगढ़: जिला पुलिस मुख्यालय के सभागार में बुधवार को नये एसपी अजय कुमार के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रख शोक प्रकट करते हुए दिवंगत सहायक अवर निरीक्षक स्व. राहुल कुमार सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बताते चले कि बीते दिनों रामगढ़ पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिंह का निधन हो गया था।
शोक सभा में जिले के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सहित सभी थाना और ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।