Condolence meeting held at Shanti Niketan School on the demise of Education MinisterCondolence meeting held at Shanti Niketan School on the demise of Education Minister

बड़़कागांव: शांति निकेतन विद्यालय बगरैया उरीमारी में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन होने पर शोक सभा गुरुवार को आयोजित की गई। शोक सभा के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।खबरसेल.कॉम।

मौके पर शांति निकेतन विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली एवं प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली ने कहा कि झारखण्ड ने एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से निदेशक नरेश करमाली, प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली, राजेंद्र राम, रंजीत करमाली, पिंटू कुमार, बिनोद मांझी, सुशील कुमार अर्चना कुमारी, पूनम भारती, विकास कुमार, रिंकू कुमारी राजेंद्र प्रसाद, सिकन्दर बक्स अंसारी, भीम साव, सबिता देवी, सेवामुनी टुडू, सोनी कुमारी, पूनम सरोज किण्डो सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!