उरीमारी (हजारीबाग): भारत भारती विद्यालय उरीमारी में झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया। शोक सभा में विद्यालय के प्राचार्य माहे अंसारी ने शिक्षा के क्षेत्र में मंत्री रामदास सोरेन के उल्लेखनीय योगदान को सबसे साझा किया।
मौके पर विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, निदेशक अनिमेष कुमार यादव, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार यादव, प्राचार्य माहे आलम अंसारी, सीमा श्रीवास्तव , सरिता गयासेन, फुलमुनी, रितु, सानिया, शालिनी, रंजीत कुमार मेहता, शिव शाह, ललन कुमार, राधिका, अनीता, प्रियंका, रेनू एवं गैर शिक्षक में पारो, कैलाश, सोनी सहित कई छात्र छात्राएं शामिल थे।