रामगढ़: बरकाकाना रेलवे कॉलोनी के शुभम गांगुली झारखंड प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि पर उनके झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर उन्हें मिठाई खिलाकर और बुके देकर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

बताते चलें कि शुभम बरकाकाना रेलवे कॉलोनी निवासी प्रशांत कुमार गांगुली व श्वेता गांगुली के पुत्र हैं। शुभम ने 10वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना, 12वीं की पढ़ाई डॉ. एस. पी .एस इंटर कॉलेज धनबाद तथा स्नातक की पढ़ाई गोसनर कॉलेज रांची से की है। जिसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पटना व नई दिल्ली से की। शुभम गांगुली जेपीएससी परीक्षा में 12 रैंक लाकर झारखंड प्रशासनिक सेवा एसडीएम का पद हासिल किया है।

शुभकामना देने में जेएलकेएम प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता गिरीशंकर महतो, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली , सचिव प्रोफेसर डॉक्टर शाहनवाज हुसैन, नेपाल विश्वकर्मा व दर्जनों लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!