जमशेदपुर: ओडिशा के नये राज्यपाल बनने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास खरवार भोगता समाज विकास संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बधाई दी। रविवार को उनके जमशेदपुर आवास पर प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। अवसर पर बुके देकर उन्हें बधाई दी गई। साथ ही बतौर राज्यपाल उनके भावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू, सलाहकार झलकू गंझू, उपाध्यक्ष रामनाथ गंझू, सचिव जगन्नाथ सिंह, भोगता युवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सिंह भोगता, सदस्य नरेश गंझू, गुमला जिला संरक्षक मंगल सिंह भोगता शामिल रहे। अवसर पर तेली समाज के वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ साहू भी