चाईबासा: कांग्रेस भवन में गुरुवार को कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई। कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए। ऐसे महान वीर सपूतों के कारण आज देश आजाद है। देश के प्रति उनका समर्पण, त्याग एवं बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा ।
मौके पर महासचिव त्रिशानु राय, लियोनार्ड बोदरा, जिला सचिव विश्वनाथ तामसोय, वरीय कांग्रेसी मेवालाल होनहागा, महीप कुदादा, सुशील गागराई, बुल्लू दास, ब्रज मोहन देवगम, सुशील दास, चुराराम पान सहित अन्य उपस्थित थे ।