कंपनी के मैनेजर ने की वार्ता, कराया भुगतान
बड़कागांव: उरीमारी में रेल कंस्ट्रक्शन करा रही एलएनटी कंपनी के अधीन काम कर रही संवेदक कंपनी बालाजी कंस्ट्रक्शन के मजदूरों ने साइट पर विरोध करते हुए काम रूकवा दिया। मजदूरों ने बताया कि ठेका कंपनी बालाजी कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो गया है और कंपनी ने हमें निकाल दिया है। हमारे पास रोजगार नहीं और कंपनी दो माह का बकाये मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है।
हालांकि काम बंद होने की जानकारी मिलते ही एलएनटी कंपनी के मैनेजर एसके सिंह ने मजदूरों के साथ वार्ता की। उन्होंने मजदूरों को बताया कि बैंक के तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनका भुगतान शुक्रवार को नहीं हो सका। अगले दिन शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है। बैंक खुलने के बाद मजदूरों का भुगतान उनके अकाउंट में हो जाएगा।
इसपर मजदूरों ने अविलंब भुगतान की मांग पर अड़े रहे। कहा कि जबतक भुगतान नहीं होता है सभी यही रहेंगे। बताया जाता है कि शाम तकरीबन पांच बजे मजदूरों को वेतन का भुगतान कर दिया गया।
काम बंद करानेवाले मजदूरों में संजय करमाली, सूरज प्रजापति, मुन्ना कुमार, बृजलाल मुर्मू, विजेन्द्र मांझी, महेश किस्कु, सनी गंझू, बाजु गंझू, अनिल सिंह, दिनेश मांझी, अरुण कुमार, कुणाल प्रजापति, विकाश सोरेन, गणेश गंझू, चंद्रदीप नायक, राजदीप नायक, लालू गंझू, ललकू गंझू, राजेश गंझू, संतोष गंझू, साजन मुंडा, सावन मांझी सहित अन्य शामिल थे।