124 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

रामगढ़: पतरातू स्थित ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जहां एनसीवीटी कोर्स फीटर, इलेक्ट्रीशियन एवं वेल्डर ट्रेड से प्रशिक्षण लेने वाले 124 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

दीक्षांत समारोह के बतौर मुख्य अतिथि जेएसपी पतरातू के एचआर प्रमुख अजय झा विशिष्ट अतिथि सी एसआर प्रमुख रवि निवास तथा संस्थान के प्राचार्य संवित कुमार साहू ने वर्ष 2021-23 फीटर, इलेक्ट्रीशियन ट्रेडों तथा 2022-23 वेल्डर ट्रेड, में सर्वोच्च अंक से पास किये प्रशिक्षणार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आईटीआई ट्रेडों में इलेक्ट्रीशियन से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम अमर कुमार, द्वितीय उपेंद्र कुमार महतो, तृतीय पवन कुमार, फिटर ट्रेड में प्रथम जिशान अंसारी, द्वितीय राहुल प्रसाद, तृतीय साहिल राज , वेल्डर में प्रथम संजय प्रजापति, द्वितीय शाहीद रजा, तृतीय आशीष कुमार रहे ।

अवसर पर मुख्य अतिथि अजय झा ने अपने संबोधन में कहा हर युवा के हाथ में हुनर की चाभी देने का सपना जो हमारे पूजनीय बाउजी ओम प्रकाश जिंदल ने सपना देखा था। वह इस कॉलेज के माध्यम से साकार होता नजर आ रहा है। कहा कि  आईटीआई प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों आपके लिए रोजगार के द्वार खुले हैं। प्रशिक्षण के उपरांत आप अप्रेंटिशिप या ऑन जॉब या स्थाई नौकरियों में जा सकते हैं।

वहीं संस्थान के प्राचार्य  संवित कुमार साहू ने तकनीकी शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों के मुकाबले देश-विदेशों में तकनीकी का विकास हुआ है। कहा कि ओम प्रकाश जिंदल कम्युनिटी कॉलेज प्रशिक्षण ही नहीं प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट की सुविधा मुहैया कराती है । स्थापना काल से अब तक हमारे संस्थान के प्रशिक्षणार्थी देश के अव्वल कंपनियों में कार्यरत हैं। सत्र 2021-23 तथा 2022-23 में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को जल्दी प्लेसमेंट मुहैया कराया जाएगा। समारोह में संस्थान के अनुदेशक कर्मचारी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!