रामगढ़: व्यवहार न्यायालय रामगढ़ द्वारा शनिवार को एक वाद में नामित भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच के सभी सदस्यों को बरी कर दिया गया। इस पर मंच के सदस्यों ने न्यायालय के प्रति आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया है। मंच की ओर से कहा गया कि न्यायिक व्यवस्था पर हमारी पूरी आस्था है। आगे भी भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच भुरकुंडा को प्रखंड बनाने, पतरातू को प्रखंड बनाने, भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य मांगों पर जनहित में लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करता रहेगा। बताया गया कि वर्ष 2012 में भुरकुंडा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर मंच की ओर से मतकमा चौक पर आंदोलन किया गया।
वहीं बरी किए जाने के बाद मंच के सदस्यों ने कोर्ट परिसर से ही विधायक से संपर्क किया और भुरकुंडा को प्रखंड और पतरातू को अनुमंडल बनाने की मांग रखी। जिसपर विधायक ने साकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।
रिहा होनेवाले आंदोलनकारियों में दर्शन गंझू, गिरधारी गोप, विनय कुमार सिंह, मनोज राम, जयराम बेदिया, टिकेश्वर महतो, आजाद अंसारी, संजय मिश्रा, राजकिशोर पांडेय, किशोरी वर्मा, प्रेमकुमार साहू, बबन पांडेय, आजाद भुइयां, जानकी ठाकुर, कैलाश साहू, प्रदीप कुमार साहू, राजेन्द्र मुंडा, गुलाब मिश्रा, हरिशंकर चौधरी, राणा प्रताप सिंह, रामदास बेदिया, रमाकांत दुबे, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, जीवन महली, गंगाधर महतो आदि शामिल हैं।