रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के डुडगी बस्ती में 11000 वोल्ट करंट की चपेट में आकर बुधवार की शाम एक मवेशी की मौत हो गई। मवेशी के मालिक डुडगी निवासी बाबूराम मुंडा पिता नेमधारी मुंडा ने मामले की लिखित सूचना बरकाकाना ओपी में दी है। बताया गया कि बुधवार की शाम 11000 खेत में वोट का तार टूटकर खंभे से सटा हुआ था। इस दौरान उनकी गाय चरने के क्रम में बिजली के खंभे से सट गई। जिससे करंट की चपेट में आकर गाय की मौत हो गई।

कहा गया कि बिजली का तार खंभे के इर्द-गिर्द झूल रहा है। बरसात में खेती-बाड़ी का काम होना है। ऐसे में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। बिजली विभाग से तार की जल्द से जल्द मरम्मती कराई जाए। जिससे आगे किसी प्रकार की अनहोनी न हो।

वहीं बाबूराम मुंडा ने विद्युत विभाग से करंट से मवेशी की मौत पर उचित मुआवजा देने और झूलते तार की समस्या को अविलंब दुरूस्त करने की मांग की है। बताया कि इस संबंध में विभाग को आवेदन दिया जा रहा है।

By Admin

error: Content is protected !!